मोहल्ला अंसारियान का हॉटस्पॉट समाप्त
Moradabad News - मोहल्ला अंसारियान का हॉटस्पॉट समाप्त
नगर के मोहल्ला अंसारियान में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद में पूरे इलाके को हॉट स्पॉट घोषित किया गया था। 21 दिन का समय पूरा होने के बाद अब इलाके को हॉट स्पॉट मुक्त कर दिया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हॉट स्पॉट एरिया में लगे बैरियर और बल्ली भी हटा दी है। बिलारी के मोहल्ला अंसारियान में अब से 21 दिन पूर्व मोहल्ले के ही रहने वाले अंसार हुसैन की तबीयत खराब होने के कारण उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका सैंपल लिया गया तो वह कोरोना संक्रमित आया बाद में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद में अंसारियान ने इलाके को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया था। 21 दिन पूरा होने पर हॉट स्पॉट समाप्त हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।