जनसेवा केंद्र संचालक से मोबाइल व 65 हजार लूटे
Moradabad News - रामपुर के शाहबाद इलाके में जनसेवा केंद्र के संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल फोन व 65 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर तमंचे की...
रामपुर के शाहबाद इलाके में जनसेवा केंद्र के संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर मोबाइल फोन व 65 हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल भी दिया। वह जनसेवा केंद्र बंद करके कुंदरकी लौट रहे थे। देर रात पुलिस ने शाहबाद थाने में लूट की रिपोर्ट करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
लुटेरों का शिकार हुए सिंह राज सागर। वह रामपुर में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। कुंदरकी के खिताबपुर उर्फ खनूपुरा के रहने वाले हैं। रोजाना की तरह बुधवार को भी वह जनसेवा केंद्र गए थे। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से कुंदरकी घर आ रहे थे। दनियापुर और सैफनी के बीच पहुंचे दो बाइकों पर आए बदमाशों ने ओवरटेक करके सिंह राज की बाइक रोक ली। उन्होंने सिंह राज की जेब में रखा मोबाइल फोन और पैंसठ हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल भी कर दिया। पुलिस को सूचना देने पर बदमाश जान से मार डालने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर शाहबाद की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बदमाशों को पकड़ने की औपचारिकता की। इसके बाद बैरंग थाने लौट गई। बकौल सिंह राज देर रात शाहबाद थाने पहुंचकर घटना के संदर्भ में तहरीर दी। पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने में जुटी हुई है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।