Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMLC Dr Jaipal Singh Raises Issues of Bridge Construction and Teacher Benefits in Legislative Council

डॉक्टर व्यस्त ने विधान परिषद में उठाया नदी पर सेतु बनाने का मुद्दा

Moradabad News - एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने विधान परिषद में नचना नदी पर सेतु निर्माण और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का मुद्दा उठाया। उन्होंने 2004 बीटीसी चयन प्रक्रिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 26 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर व्यस्त ने विधान परिषद में उठाया नदी पर सेतु बनाने का मुद्दा

एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने विधान परिषद में भगतपुर टांडा स्थित नचना नदी पर छोटा सेतु बनाए जाने का मुद्दा सदन में उठाया। कहा कि सेतु नहीं होने से दस से 12 ग्राम पंचायतों की जनता को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने राज्य कर्मचारियों की तर्ज पर प्रदेश के सहायता प्राप्त तथा प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने का भी मामला उठाया। इसके अलावा वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र भी सौंपा। इसमें उनके साथ अरुण पाठक, एमएलसी के अलावा अबरीश कुमार सिंह, हरि सिंह ढिल्लो, अंगद कुमार सिंह, डॉक्टर मानवेंद्र सिंह (सभी एमएलसी) ने मांग की कि बीटीसी 2004 चयन प्रक्रिया द्वारा नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को शासनादेश 28 जून 2024 की व्यवस्थानुसार विकल्प के आधार पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ अनुमन्य कराया जाए, जिससे भ्रम की स्थित दूर हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें