Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsML Academy Karampur Honors Top Performing Students in UP Board Exams

मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित हुए यूपी बोर्ड के टॉपर

Moradabad News - एमएल एकेडमी करनपुर में रविवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चाहत यादव ने प्रदेश स्तर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में 10वां स्थान प्राप्त किया। अन्य टॉपर विद्यार्थियों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित हुए यूपी बोर्ड के टॉपर

एमएल एकेडमी करनपुर में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह रविवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड में प्रदेश स्तर पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉपर रही चाहत यादव सहित सभी मेधावी छात्र- छात्राओं को समारोह में सम्मानित किया गया। एमएल एकेडमी करनपुर की इंटरमीडिएट की छात्रा चाहत यादव ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है, जबकि मंडल स्तर पर दूसरे स्थान पर रही, इसके अलावा अन्य कई विद्यार्थी टॉपर सूची में शामिल रहे हैं, जिसे लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

प्रबंधक कुलदीप यादव और संचालक सुनील कुमार यादव की देखरेख में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर अजय प्रताप सिंह और नारायणी सेना कृष्ण यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव और व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सभी अतिथियों ने मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान ठाकुर अजय प्रताप और अजय यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में और ज्यादा बेहतर करने का आह्वान किया। इस दौरान इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्रा मोहम्मद अर्श,अजहर मंसूरी, मयंक सैनी आदि सम्मानित किए गए। मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य गजेंद्र पाल सिंह ने की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पति डॉ. वीर सिंह सैनी,जयपाल यादव, रोमेश यादव, सत्यपाल सिंह सैनी भाजपा जिला उपाध्यक्ष, प्राचार्य जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें