एमआईटी के 96 छात्रों को दिए टैबलेट
Moradabad News - स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत एमआईटी में छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन वाईपी गुप्ता और अन्य अधिकारियों ने किया। योजना का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को...
एमआईटी के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन वाईपी गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री अनिल अग्रवाल एवं संस्थान के डायरेक्टर डॉ. रोहित गर्ग ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन वाईपी गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को तकनीक का माध्यम प्रदान करना है, जिससे वह सही तरीके से पठन-पाठन कर सकें। योजना के अंतर्गत एमआईटीजीसी के फार्मेसी एवं इंजीनियरिंग के 96 छात्रों को टैबलेट दिए गए। इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, पुनीत कपूर, मुनेंद्र सिंह, विनोद कुमार, सोहन लाल, डॉ. एके सिंह, डॉ. क्षितिज सिंघल, डॉ. अनिमेष अग्रवाल, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. मनीष सक्सेना, डॉ. मनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।