एमआईटी में दिखी नववर्ष की धूम
Moradabad News - एमआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने 2025 नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया। निदेशक प्रो. डॉ. नलिनिकांत साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने संगीत, नृत्य और बैंड...
एमआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने मंगलवार को नववर्ष 2025 का धूमधाम से स्वागत किया। मुख्य अतिथि एमआईटी कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक प्रो. डॉ. नलिनिकांत साहू ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एवं निदेशक ने अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के साथ काटकर नए साल का स्वागत किया। सरस्वती वंदना, गीत, संगीत, बैंड परफॉरमेंस, बॉलीवुड नृत्य मनमोहक संस्थान के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों को निदेशक की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए। संस्थान के डॉ. नलिनीकांत साहू ने सभी छात्र-छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ अपने अच्छे भविष्य का निर्माण करने की भी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मोनिका एवं असिस्टेंट प्रोफेसर कोमल प्रीत ने किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।