Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMemorandum to MDA workers VC furious over cutting salary

वेतन काटने पर भड़के एमडीए कर्मी, वीसी को ज्ञापन

Moradabad News - मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में कामकाज के हालात अभी सामान्य नहीं हो सके हैं। प्राधिकरण में अफसरों और कर्मचारियों के बीच तनातनी की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 23 Feb 2021 06:41 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में कामकाज के हालात अभी सामान्य नहीं हो सके हैं। प्राधिकरण में अफसरों और कर्मचारियों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। प्राधिकरण कार्यालय में कार्यरत अठारह कर्मचारियों का इक्कीस दिन का वेतन काट दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में रोष फैल गया है। प्राधिकरण से दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को हटाए जाने के विरोध में प्राधिकरण दफ्तर कई दिनों तक जिले भर के कर्मचारियों के आंदोलन का केंद्र बन गया था। कर्मचारियों का आक्रोश देखकर वीसी को वर्कचार्ज कर्मचारियों को हटाने का फैसला वापस लेना पड़ा मगर, इसी आंदोलन में शामिल रहे अठारह कर्मचारियों का वेतन काटकर वीसी की तरफ से गुस्सा जाहिर किया गया है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने मामले को जिला समन्वय समिति तक ले जाने की चेतावनी दे दी है। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की ओर से वेतन जारी करने की मांग को लेकर वीसी को ज्ञापन दिया गया। अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी ने कहा कि कर्मचारियों की वेतन बहाली का अनुरोध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें