लोदीपुर में दो दिन में रुकेंगी आला हजरत समेत 12 ट्रेनें
Moradabad News - चैत्र अमावस्या मेले के मद्देनजर 28-29 मार्च को ट्रेनों का अस्थाई ठहरावलोदीपुर में दो दिन में आला हजरत समेत 12लोदीपुर में दो दिन में आला हजरत समेत 12लो

मुरादाबाद के करीब लोदीपुर बिछनपुर स्टेशन पर चैत्र अमावस्या पर मेला लगेगा। मेले के धार्मिक महत्व को देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली रूट की ट्रेनों को 28-29 मार्च को रोकने का फैसला लिया है। बरेली से चलने वाली इंटरसिटी, आला हजरत समेत 12 ट्रेनों के लिए अस्थाई ठहराव निर्धारित किया है। ट्रेनें दो मिनट के लिए के लिए रुकेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार लोदीपुर में लगने वाले चैत्र अमावस्या के मेले के लिए रेलगाड़ियों को रोका जाएगा। इनमें बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी (14315-16), बरेली-दिल्ली पैसेंजर(54075), लखनऊ-चंडीगढ़ (15011), राज्यरानी एक्सप्रेस(225453-54), बरेली-भुज(14311-12 व 14321-22) के अलावा काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस(15128), लालगढ़-डिब्रूगढ़(15910)ट्रेनों का अस्थाई ठहराव निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।