Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMDA will set up a new Moradabad-like colony on Kanth Road

कांठ रोड पर नया मुरादाबाद जैसी कॉलोनी बसाएगा एमडीए

Moradabad News - नया मुरादाबाद की तर्ज पर कांठ रोड स्थित काजीपुरा में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण नई कॉलोनी बसाने की कवायद में जुट गया है। मंगलवार को प्राधिकरण के सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 Oct 2020 07:10 PM
share Share
Follow Us on

नया मुरादाबाद की तर्ज पर कांठ रोड स्थित काजीपुरा में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण नई कॉलोनी बसाने की कवायद में जुट गया है। मंगलवार को प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता समेत प्राधिकरण के इंजीनियरों ने काजीपुरा पहुंचकर प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन से जुड़ी संभावनाओं का पता लगाने के लिए वहां का मुआयना किया। इस दौरान लेखपाल भी मौजूद रहे।

काजीपुरा में 265 एकड़ जमीन पर एमडीए ने आवासीय प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू की है। इसमें आवासीय भूखंड, मकानों के साथ ही स्कूल, नर्सिंग होम आदि प्रतिष्ठानों के लिए व्यावसायिक भूखंड की भी व्यवस्था होगी। काजीपुरा में नई कॉलोनी बसाने के लिए प्राधिकरण की योजना मुरादाबाद की एक ड्रीम कॉलोनी के तौर पर स्थापित करने की है। आवासीय प्रोजेक्ट को अमल में लाने के लिए भूमि अधिग्रहण समेत तमाम संबंधित पहलुओं की जमीनी जानकारी करने की मंशा के साथ मंगलवार को अफसरों ने काजीपुरा पहुंचकर जायजा लिया। प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक एवं लेखाकार कृष्ण कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित होने में काफी समय लगेगा। आने वाले समय में लोगों की जरूरतों व शहर के विकास को नया आयाम देने के मकसद से इसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं।

काजीपुरा में कॉलोनी बसाने के संबंध में अभी सैद्धांतिक परिकल्पना की गई है। व्यावहारिक धरातल पर इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की संभावनाओं के अनुरूप इसका खाका तैयार किया जाएगा। प्राधिकरण ने शहर के विकास को नए आयाम देने की मंशा के साथ ही एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए प्रयास शुरू किए हैं।

सर्वेश कुमार गुप्ता, सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें