कुंदनपुर में बिना नक्शा चल रहा मैरिज हॉल व स्वीमिंग पूल सील
Moradabad News - एमडीए ने शुक्रवार को कुंदनपुर इलाके में अवैध रूप से संचालित मैरिज हॉल और स्वीमिंग पूल को सील कर दिया। बिना नक्शा के संचालित हो रहे इन अवैध निर्माणों के खिलाफ स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद कार्रवाई की...

एमडीए अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एमडीए की टीम ने मझोला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर इलाके में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा मैरिज हॉल व स्वीमिंग पूल को सील कर दिया। बिना नक्शा के संचालित किया जा रहा था। खास बात यह कि नोटिस दिए जाने के बाद भी मैरिज व स्वीमिंग पूल की बुकिंग बेखौफ अंदाज में की जा रही थी। ढक्का कुंदनपुर में भगवतसरन सैनी के द्वारा लगभग चार सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मैरिज हाल व स्वीमिंग पूल को संचालित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एमडीए की टीम ने संचालक को नोटिस देने की कार्रवाई की थी।
एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि नोटिस के बाद भी संचालन का कार्य लगातार जारी था। इसके बाद शुक्रवार को जेई गिरीश पांडे, सागर गुप्ता, एसपी शुक्ला के नेतृत्व में एमडीए की टीम ने मैरिज हॉल व स्वीमिंग पूल को सील करने की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि निर्माण कराने से पूर्व नक्शा अवश्य स्वीकृत करा लें। वरना एमडीए सीलिंग की कार्रवाई करेगा। वहीं दूसरी ओर गर्मी बढ़ते ही महानगर में जगह-जगह अवैध तरीके से स्वीमिंग पूल खोल दिए गए हैं। इनमें मानकों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।