बैंक्वेट पर एमडीए ने लगाई सील, संचालक ने तोड़ी

अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को मधुबनी कॉलोनी में संचालित हो रहे बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने बैंक्वेट को सील कर दिया, लेकिन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 3 July 2020 07:44 PM
share Share

अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को मधुबनी कॉलोनी में संचालित हो रहे बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया। प्राधिकरण की टीम ने बैंक्वेट को सील कर दिया, लेकिन, दो घंटे बाद ही संचालक ने एमडीए की लगाई सील को तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण की ओर से बैंक्वेट संचालक के खिलाफ मुकदमे की तहरीर सिविल लाइन थाने में दी गई।

लॉकडाउन के दौरान अवैध निर्माणकर्ताओं की तरफ से हिमाकत दिखाते हुए कई जगहों पर बिना नक्शा पास कराए बड़े निर्माण की शिकायतें सामने आने के बाद प्राधिकरण की मशीनरी कार्रवाई के लिए मुस्तैद हुई तो अवैध निर्माण के आरोपियों ने एमडीए की कार्रवाई की निशानी को ही नेस्तनाबूद करने की हिमाकत दिखा दी। पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम मधुबनी कॉलोनी में संचालित बैंक्वेट पर पहुंची। नक्शा पास कराए बिना किए गए इसके निर्माण का हवाला देकर बैंक्वेट को अवैध घोषित करके टीम ने इसे सील कर दिया।

.

प्राधिकरण के अधिकारी लॉकडाउन के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ शुरू की गई अपनी मुहिम के अंतर्गत इसे एक उपलब्धि के रूप में दर्ज करा पाते इससे पहले ही उन्हें बैंक्वेट संचालक की तरफ से सील तोड़ दिए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि सील तोड़ने के आरोप में बैंक्वेट संचालक के विरुद्ध मुकदमा कराने के लिए थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई है। एमडीए की सचिव प्रेरणा शर्मा ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ चल रहे अभियान में और तेजी लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें