नया मुरादाबाद में शिफ्ट नहीं होगा एमडीए दफ्तर
Moradabad News - मुरादाबाद। एमडीए दफ्तर को कांठ रोड से नया मुरादाबाद में बनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक बार फिर से थम गई...
मुरादाबाद। एमडीए दफ्तर को कांठ रोड से नया मुरादाबाद में बनी नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक बार फिर से थम गई है। प्राधिकरण के दफ्तर की शिफ्टिंग अब ठंडे बस्ते में चली गई है। शुरुआत में शिफ्टिंग के लिए काफी तेजी दिखाने के बाद प्राधिकरण के दफ्तर अब इसे लेकर सुस्त पड़ गए हैं। हालांकि, अफसरों की तरफ से दिखाई गई सुस्ती से प्राधिकरण के कर्मचारियों में तसल्ली का माहौल नजर आ रहा है क्योंकि, कर्मचारी शुरुआत से ही दफ्तर को नया मुरादाबाद शिफ्ट किए जाने का विरोध करते रहे हैं। एमडीए का दफ्तर आखिरकार, शिफ्ट होगा या नहीं इसे लेकर अफसर साफतौर से कुछ बोलने से हिचकिचा रहे हैं। इसका कारण प्राधिकरण बोर्ड की तरफ से अपने ही फैसले को पलट देने के बाद दफ्तर की नया मुरादाबाद में शिफ्टिंग को अनुमोदित कर दिया जाना है। वहीं, प्राधिकरण के कर्मचारी व्यावहारिक कारणों से दफ्तर की शिफ्टिंग अब मुश्किल होने का हवाला दे रहे हैं।
प्राधिकरण कार्यालय की नया मुरादाबाद स्थित नवनिर्मित भवन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया फिलहाल, अभी स्थगित की गई है। कुछ समय बाद इसकी प्रक्रिया दोबारा शुरू कराई जा सकती है।
सर्वेश गुप्ता, सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।