Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMDA office will be the new Moradabad shift in Navratri

नवरात्र में नया मुरादाबाद शिफ्ट होगा एमडीए दफ्तर

Moradabad News - काफी समय से थमी पड़ी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के दफ्तर की शिफ्टिंग प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। वीसी ने दफ्तर नवरात्र में कांठ रोड से नया मुरादाबाद शिफ्ट होने के संकेत दिए है। साथ ही नया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 3 Sep 2020 12:21 PM
share Share
Follow Us on

काफी समय से थमी पड़ी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के दफ्तर की शिफ्टिंग प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। वीसी ने दफ्तर नवरात्र में कांठ रोड से नया मुरादाबाद शिफ्ट होने के संकेत दिए है। साथ ही नया मुरादाबाद में प्राधिकरण के कार्यों की हलचल शुरू हो गई है।

पिछले हफ्ते कार्यभार संभालने के बाद वीसी यशु रुस्तगी ने नया मुरादाबाद को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने नया मुरादाबाद में प्राधिकरण कार्यालय की बिल्डिंग के साथ ही सेक्टर छह में वीसी आवास व प्राधिकरण के अन्य अफसरों के लिए बने आवासों का अवलोकन किया। वीसी ने बताया कि कार्यालय को नया मुरादाबाद में शिफ्ट किए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एक महीने बाद प्राधिकरण का कार्यालय शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के नए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने बुधवार शाम नया मुरादाबाद पहुंचकर प्राधिकरण के नए कार्यालय की बिल्डिंग में साफ सफाई आदि के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नवरात्र में कार्यालय की शिफ्टिंग प्रस्तावित होने के मद्देनजर प्राधिकरण ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है। वीसी और सचिव ने नया मुरादाबाद में रिहायश बढ़ाने और वहां रह रहे लोगों की बुनियादी दिक्कतें घटाने के लिए कार्यालय को शिफ्ट किए जाने की सख्त जरूरत बताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें