लखनऊ की तर्ज पर कर्मचारियों को दिया जाए मंहगाई भत्ता
Moradabad News - रविवार को एमडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन ने उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दैनिक वेतन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, महंगाई भत्ता देने और मृतक आश्रितों को नौकरी देने की मांग की। इसके...
विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को एमडीए कर्मचारी संयुक्त संगठन ने उपाध्यक्ष शैलेष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि लखनऊ-मेरठ आदि विकास प्राधिकरणों की तरह एमडीए के दैनिक वेतन कर्मचारियों को न्यूनतम वेतनमान,मंहगाई भत्ता दिया जाए। आगामी बोर्ड बैठक भी गंभीर मुद्दे का प्रस्ताव रखे जाने का भी अनुरोध उपाध्यक्ष से किया गया। मृतक आश्रितों को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है। इससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। मृतक आश्रितों को नौकरी पर रखा जाना चाहिए। केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह अकेन्द्रीय कर्मचारियों की पेंशन निधि खाते में 2.0 करोड़ रुपये जमा कराये जाने चाहिए। जिससे कि सेवा निवृत्ति उपरान्त कर्मचारियों की पेंशन में किसी प्रकार का कोई व्यवधान न आ सके। इसका भी आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में संजय कुमार सत्संगी, अध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण संयुक्त संगठन, विजय दुबे महामंत्री,विजय सिंह, बीना सिंह, राजेन्द्र कुमार, सुभाष बाल्मीकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राधेश्याम पाल, संजय पाण्डेय, सुधीर कुमार, निकहत, अतहर हुसैन, मुनिदेव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।