मझोला में एमडीए ने ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग
शुक्रवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मझोला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को निशाना बनाया। चौहानों की मिलक से ढक्का रोड पर स्थित पटपटपुरा मोहल्ले में बीस बीघा में बिना नक्शा पास कराए बनाए गए...
शुक्रवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने मझोला क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को निशाना बनाया। चौहानों की मिलक से ढक्का रोड पर स्थित पटपटपुरा मोहल्ले में बीस बीघा में बिना नक्शा पास कराए बनाए गए प्लाटों का ध्वस्तीकरण कर दिया। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक अवैध प्लाटिंग के आरोपी मदनलाल छाबड़ा को नोटिस भेजकर उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत वाद दायर किया गया था, लेकिन, उसकी तरफ से समुचित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। वीसी यशु रुस्तगी ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण का अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।