Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMDA demolished illegal plotting in Kazipura

काजीपुरा में एमडीए ने ध्वस्त की अवैध प्लाटिंग

Moradabad News - मंगलवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कांठ रोड स्थित काजीपुरा में आकांक्षा मारुति सर्विस सेंटर के सामने की गई अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 16 March 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

मंगलवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ कांठ रोड स्थित काजीपुरा में आकांक्षा मारुति सर्विस सेंटर के सामने की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। आठ हजार वर्गमीटर जमीन पर काजीपुरा के डॉ.मोबिन आदि की तरफ से कराई गई प्लाटिंग को नक्शा पास नहीं कराए जाने के कारण अवैध बताते हुए प्राधिकरण ने इसे ध्वस्त करा दिया।

प्लाटिंग के लिए मिट्टी भराई व चिन्हांकन का कार्य बिना ले आउट स्वीकृत कराए आरंभ किए जाने पर प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत वाद दायर करके संबंधित व्यक्ति को 18 दिन के अंदर अवैध प्लाटिंग हटा कर प्राधिकरण को सूचित करने को कहा गया, लेकिन, ऐसा नहीं करने पर प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कर दिए गए। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को साथ लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अंजाम दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें