नया मुरादाबाद की तरह एमडीए ने काजीपुरा में 350 एकड़ का बनाया प्रोजेक्ट
शासन से मिली हिदायतों के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने नए प्रोजेक्ट की कवायद शुरू कर दी है। एमडीए शहर के कांठ रोड पर काजीपुरा में 350 एकड़ में एक...
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
शासन से मिली हिदायतों के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने नए प्रोजेक्ट की कवायद शुरू कर दी है। एमडीए शहर के कांठ रोड पर काजीपुरा में 350 एकड़ में एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रहा है। काफी काम हो चुका है। जल्द किसानों से जमीन खरीदने का काम किया जाएगा।
कई जिलों में विकास प्राधिकरण जमीन खरीदने में फिसड्डी रहने पर शासन ने दस विकास प्राधिकरण के अफसरों को जमीन की तलाश करने को कहा। कहा कि अगर जमीन नहीं तलाशेंगे तो आगे किसी नई योजना को कहां से शुरू कर पाएंगे। शासन की हिदायत पर एमडीए अफसरों ने कांठ रोड पर काजीपुरा में 350 एकड़ जमीन पर आवासीय,कामर्शियल प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया। जिस पर काम चल रहा है। सब कुछ ठीक होते ही इलाके की जमीनों को खरीदने का काम शुरू किया जाएगा। कब से शुरू होगा यह तो नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि नए मुरादाबाद की तर्ज पर ही पूरा प्रोजेक्ट बन रहा है,इसमें आवासीय,कामर्शियल के साथ पार्क,खेल मैदान सब की सहूलियत होगी। इसके साथ ही जो योजना बनकर तैयार हैं उनको जल्द से जल्द पूरा कर उनके आवंटन और बिक्री की जा रही है।
एमडीए स्वायत्तशासी निकाय है। सरकार से किसी तरह का कोई बजट नहीं मिलता। जमीन तलाशने के बाद उनको विकसित कराने के बाद होने वाली आय से प्राधिकरण का बजट एकत्र होता है। यह सतत प्रक्रिया है,विभाग के अफसर निरंतर नए नए प्रोजेक्ट के लिए जमीन की तलाश करते हैं प्राधिकरण के मानकों के हिसाब से बात बनने पर काम शुरू होते हैं। फिलहाल काजीपुरा में नए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जल्द सब कुछ फाइनल होने पर जमीन खरीदने का काम होगा।
सर्वेश कुमार गुप्ता, सचिव एमडीए
आवास विकास में भी कुछ ऐसा ही चल रहा हाल
आवास विकास परिषद का हाल विकास प्राधिकरण से भी खराब हैं। यहां भी योजनाओं का विस्तार कराने को पर्याप्त जमीन मिलने में दिक्कत से कई योजना पाइप लाइन में होने के बावजूद शुरू नहीं हो पा रही है। आवास विकास में सेक्टर 13 से आगे के लिए काम तो चल रहा है लेकिन जमीन न मिलने से योजना रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। ऐसे में मुख्यालय ने अपने कर्मचारियों से जमीन तलाशने को कहा स्पष्ट कहा कि अगर किसी योजना को जमीन नहीं मिल पाएंगी तो काम न होने से वेतन के लाले पड़ जाएंगे ।
एमडीए और आवास विकास पीएम आवास प्रोजेक्ट पर कर रहा काम
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद को प्रधानमंत्री आवासीय योजना का काम दिया। दोनों ने जमीन अधिग्रहित करके आवास तैयार कराए। अब इस आवासीय परिसर में बिजली,पानी,सड़क इनका काम पूरा होना है जिसको लेकर शासन से बार बार निर्देश बदलने से काम पूरा नहीं हो पाया है। पहले बिजली का जिम्मेदारी को दी गई लेकिन फिर प्राधिकरण और आवास विकास को खुद ही सारे काम कराने के निर्देश हुए है। अब दोनों ही प्रोजेक्ट पर इनको बिजली,पानी, सड़क सबका काम अब खुद करके आवासों का आवंटन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।