Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMassive Fire Engulfs Ready-made Clothing Factory in Kanth Millions in Losses

रेडीमेड कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

Moradabad News - कांठ थाना क्षेत्र में एक रेडीमेड कपड़े की फैक्ट्री में शुक्रवार रात आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम में रखा सारा सामान और तीन वाहन जल गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 21 Dec 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

कांठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रडीमेड कपड़े की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। गोदाम में खड़ी एक कार, बाइक समेत तीन वाहन भी जल गए। सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे। कस्बा कांठ के मोहल्ला मौढ़ा पट्टी निवासी रवि अपने भाइयों के साथ तीन साल पहले महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के पास रेडीमेट कपड़ा फैक्ट्री शुरू की थी। वहीं गोदाम भी बना रखा है। रवि ने बताया कि शुक्रवार देर शाम करीब 7:30 बजे वह काम खत्म करने के बाद फैक्ट्री और गोदाम में ताला लगाकर घर चला गया था। रात करीब 12 बजे पड़ोसी ने कॉल करके सूचना दी कि गोदाम से धुआं उठ रहा है। सूचना मिलते ही रवि कुमार और उसके परिजन मौके पर पहुंच गए, तब तक आग काफी बढ़ गई थी। रवि ने वहीं से 112 पर कॉल करके पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एसएचओ कांठ विजेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझी तब तक गोदाम में रखा बना और अधबना रेडीमेड कपड़ा, एक कार, एक बुलेट और एक अपाचे बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। गोदाम मालिक रवि के अनुसार आग लगने के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम विस्तृत जांच कर रही है। उधर एसपी देहात कुंवर अकाश सिंह ने शुक्रवार देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें