राम गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ठाकुरद्वारा में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के मौके पर बड़े मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने रामगंगा घाट पर दीपदान किया और खिचड़ी का वितरण किया। कई बच्चे परिवार से बिछड़ गए, जिन्हें पुलिस ने...
ठाकुरद्वारा। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर गक्खरपुर, दौलतपुर तिगरी लालापुर पीपलसाना और जयनगर आदि घाट पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रैक्टर ट्रॉली, कार, ई-रिक्शा, बाइक आदि से मेला देखने के लिए पहुंचने शुरू हो गए। रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने दीपदान कर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने राम गंगा किनारे पंडाल लगाकर खिचड़ी का वितरण किया। शुक्रवार को सुबह 4:00 बजे से ही सुरजननगर, जयनगर, गक्खरपुर, दौलतपुर तिगरी, लालापुर पीपलसाना आदि रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया, जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। मेले में बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे और झूले आदि का जमकर लुत्फ उठाया। इसके साथ ही घाट पर हर-हर गंगे के नारों की गूंज रही।
परिजनों से बिछुड़ गए कई बच्चे
ठाकुरद्वारा। डिलारी ब्लॉक क्षेत्र के गक्खरपुर और दौलतपुर तिगरी के गंगा मेलों में मासूम बच्चे परिवार से बिछड़ कर मेले में भटकने लगे। श्रद्धालुओं ने उन्हें मेला स्थल पर बनी पुलिस चौकी तक पहुंचाया तो पुलिस ने लाउडस्पीकर से मेले में सूचना देकर परिवारजनों को बुलाकर बच्चों को सौंप दिया। डिलारी थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि गक्खरपुर के मेले में शाम तक आधा दर्जन से अधिक बच्चे गुम हुए, जिन्हें पुलिस ने परिवारजनों से मिलाया यही हाल दौलतपुर तिगरी में भी रहा।
मासूम का कराया मुंडन और गंगा में बहा दिए बाल
ठाकुरद्वारा। कार्तिक पूर्णिमा पर गक्खरपुर दौलतपुर तिगरी और जयनगर के मेलों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नवजात बच्चों का मुंडन करवाकर बाल गंगा में अर्पित कर दिए।
अवैध पार्किंग में वसूल किया गया श्रद्धालुओं से पैसा
ठाकुरद्वारा। गंगा मेला स्थल पर पहुंचने के रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने अपने खेत खेत में वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी और प्रति बाइक 30 रुपया वसूल कर श्रद्धालुओं का शोषण किया। मेला प्रभारी एवं ग्राम प्रधान पति रईस अहमद ने बताया कि ग्रामीणों ने स्वयं ही पार्किंग बनाकर पैसा वसूल किया है। इस वसूली से ग्राम सभा का कोई लेना-देना नहीं है।
एसपी देहात ने किया निरीक्षण
ठाकुरद्वारा। एसपी देहात कुंवर आकाश ने मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और ड्रोन लाकर पूरे मेला स्थल को बारीकी से देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।