राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया खिचड़ी का वितरण
Moradabad News - मकर संक्रांति के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में खिचड़ी का वितरण किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। विभाग प्रचारक ब्रजमोहन जी ने पर्व के महत्व...
मकर संक्रांति के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से खिचड़ी का वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मकर संक्रांति के उपलक्ष में नगर के सनातन धर्म हिंदू इंटर कॉलेज में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक ब्रजमोहन जी ने मकर संक्रांति के पर्व के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में नगर शहर संचालक सुनील पूठिया, नगर कार्यवाह मुदित कुमार, जोनू मिश्रा भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे। उधर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुरादाबाद मार्ग स्थित मढ़ि मंदिर पर मकर संक्रांति के महापर्व पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व श्रद्धालु संजीव सिंघल ,आशुतोष अग्रवाल, कुशल कुमार ,रचित अग्रवाल, कमलेश कुमार ,अंकुश अग्रवाल, बृजेश सिंह ,विपुल अग्रवाल, धर्मेंद्र पाल ,छोटेलाल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।