राणा शुगर मिल से हार्ड डिस्क समेत कई दस्तावेज जब्त
मुरादाबाद। जीएसटी के अपवंचन के संदेह में राणा शुगर मिल के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी मंगलवार सुबह सात बजे तक चली। वाणिज्य कर...
मुरादाबाद। जीएसटी के अपवंचन के संदेह में राणा शुगर मिल के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी मंगलवार सुबह सात बजे तक चली। वाणिज्य कर अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों पर आय-व्यय, स्टॉक आदि की गहन पड़ताल के लिए हार्ड डिस्क समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इनका पूर्ण आकलन और स्टॉक का मिलान करने के बाद ही विभाग अंतिम रूप से जीएसटी के अपवंचन से संबंधित निष्कर्ष पर पहुंच सकेगा।
मुरादाबाद मंडल में राणा शुगर मिल के प्रमुख प्रतिष्ठानों के साथ ही गाजियाबाद स्थित इसके सेल्स ऑफिस पर वाणिज्य कर की टीमों की एक साथ छापेमारी सोमवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे शुरू हुई थी। पुलिस फोर्स के साथ वाणिज्यकर अफसरों की टीमें राणा शुगर मिल के प्रतिष्ठानों पर काबिज होने के साथ आय-व्यय, जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गईं थीं। कंपनी के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी का सिलसिला रात भर चला। यह सुबह सात बजे खत्म हुआ। प्रतिष्ठानों से कार्यवाही खत्म करके वापस लौटने से पहले टीमों ने हार्ड डिस्क समेत तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए। विभाग के अफसर अब इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर कंपनी के यहां मौजूद स्टॉक का वास्तविक आकलन करने में जुटेंगे।
प्रतिष्ठानों पर स्टॉक का वास्तविक आकलन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक डाटा काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। विभाग के आईटी विशेषज्ञों की सहायता से कब्जे में लिए गए इलेक्ट्रॉनिक डाटा के माध्यम से मिलान कराया जाएगा। जिसके बाद ही वास्तविक रूप से देय टैक्स का आकलन होगा।
अवधेश कुमार सिंह, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड द्वितीय, वाणिज्य कर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।