Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMandi Chowk Jewelry Market Faces Security and Traffic Issues Amid Rising Gold Prices

बोले मुरादाबाद : जाम से बेजार सर्राफा कारोबार

Moradabad News - मंडी चौक सर्राफा बाजार में सुरक्षा और जाम की समस्या ने कारोबारियों को परेशान कर दिया है। आयात शुल्क और जीएसटी की वजह से ग्राहक सोना खरीदने से कतराने लगे हैं। पुलिस की कमी और पार्किंग की समस्या भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 March 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
बोले मुरादाबाद : जाम से बेजार सर्राफा कारोबार

मंडी चौक सर्राफा बाजार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। दूर-दूर तक इस बाजार की ख्याति और सर्राफा कारोबारियों की साख है। इसके दम पर वे लंबे समय से कारोबार चला रहे हैं। वहीं इन सर्राफा कारोबारियों की सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है। बाजार में जाम से भी उनके कारोबार पर असर पड़ा है। कारोबारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है। नगर निगम से संबंधित समस्याओं से भी वे जूझ रहे हैं। साफ-सफाई, नाले चोक होना और तमाम वाहनों के खड़े होने से जाम की बड़ी समस्या है। सर्राफा कारोबारियों की पीड़ा है कि आयात शुल्क भी लगता है और जीएसटी खरीदार देना नहीं चाहते। उन्हें राहत मिले तो कारोबार को पंख लगेंगे। मंडी चौक का सर्राफा बाजार किसी जमाने में शहर का प्रमुख बाजार था। बाजार गंज भी सर्राफा बाजार के नाम से जाना जाता है, मगर कई वर्ष पहले दूसरी जगहों से आने वाले सर्राफा के थोक कारोबारियों से लूट की घटना के बाद से मुरादाबाद का सर्राफा आसपास के जनपदों और कस्बों के लिए थोक का बाजार बन गया। अब बाहर से आने वाले जेवर के थोक कारोबारी यहीं के सर्राफा कारोबारियों को सामान दे जाते हैं और यहां से आसपास के क्षेत्र के कारोबारी ले जाते हैं, मगर अब इस बाजार में तमाम समस्याएं हैं। सुरक्षा के नाम पर पुलिस चौकी तो है, मगर मात्र एक चौकी इंचार्ज ही तैनात है। बाजार में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाए गए हैं। पुलिस बल भी तैनात नहीं रहता है। चौकी पर एक महिला सिपाही तक तैनात नहीं है। सर्राफा कारोबारियों ने इस मांग को लेकर कई बार डीएम एवं एसएसपी से संपर्क किया गया, यहां कारोबारियों की सुरक्षा स्वयं भरोसे है। मंडी चौक और गंज स्थित सर्राफा बाजार में जाम की समस्या आम हो गई है। जाम में फंसने की वजह से यहां ग्राहक कतराने लगे हैं। फोन कॉल कर बुलाया भी जाता है तो न आने के लिए बहाने बना दिए जाते हैं। चौमुखा पुल से मंडी चौक तक दुकानें अतिक्रमण का कराण बनी हैं। साथ ही ढेले और फड़ लगवा दी जाती हैं। उधर, जोन के बटवारे के बाद भी सभी जोन के ई-रिक्शाओं और टेंपो का आना जारी है। चौमुखा पुल से अमरोहा गेट तक पहले मंगलवार को बाजार लगा करता है, जिससे हटवाने के लिए व्यापारी पुलिस, प्रशासन और नगर निगम से संपर्क कर चुके हैं, मगर हताश होकर बैठ गए। जब से रामपुर रोड स्थित रामगंगा वाले पुल पर आवागमन रोका गया है, तब से छोटे वाहन इन्हीं बाजारों से होकर गुजरवाए जा रहे हैं। यह भी जाम की एक वजह है। सर्राफा कारोबोरी इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं। समस्याओं को लेकर उन्होंने हिन्दुस्तान के साथ अपनी पीड़ा बयां की।

बाजार में हो पार्किंग की व्यवस्था तो मिले जाम की समस्या से राहत

मुरादाबादा। गुरहट्टी चौराहे से मंडी चौक तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। पहले कुछ लोग पुरानी तहसील में अपने वाहन खड़े कर शॉपिंग कर लिया करते थे, मगर अब इसे भी बंद कर दिया गया है। अब व्यापारियों के वाहन खड़े करने के लिए तो कोई जगह है ही नहीं है, ग्राहकों को भी रोका जाता है। संकरी सड़कें होने के बावजूद ये लोग वाहन लेकर दुकानों तक पहुंच जाते हैं तो इनका चालान कर दिया जाता है। कमर्शियल छोटे वाहन बाजार में आते हैं तो ये जाम का कारण बनते हैं और प्रदूषण भी फैलाते हैं। बाजार गंज स्थित सब्जी मंडी में टिनशेड एवं कुछ जगह है, जहां तीन से चार मंजिल तक की पार्किंग बनाई जा सकती है, मगर नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकानें जैन मंदिर सिविल लाइन और कांठ रोड पर शिफ्ट कर ली हैं।

आयात शुल्क दो प्रतिशत कम हो

सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लोग सोना खरीदने से बच रहे हैं। ग्राहक तीन प्रतिशत जीएसटी देना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा तीन प्रतिशत आयात शुल्क भी है। सरकार आयात शुल्क दो प्रतिशत कम कर दामों में राहत दे सकती थी, लेकिन बजट में भी ऐसा भी नहीं किया गया।

बाजार में हो सार्वजनिक शौचालय

गुरहट्टी चौराहे से मंडी चौक के बीच एक भी सुलभ शौचालय नहीं है। इससे दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी होती है। हालांकि सर्राफा कमेटियों ने अपने लिए व्यवस्था करा ली है। कारोबारियों की मानें तो वे इसके लिए कई बार नगर निगम से संपर्क भी कर चुके हैं, मगर सिर्फ आश्वासन ही मिला । बाजार में पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है। कहीं हैंडपंप खराब है तो कहीं इनमें लीकेज है। मंडी चौक में तो एक मात्र हैंडपंप है, वह भी ठप पड़ा है। यहां सर्राफा कमेटी की ओर से ही प्याऊ की व्यवस्था चल रही है।

आभूषण बनाने में अब मेहनत अधिक

सोने के दाम लगातार बढ़ने से अब ग्राहक हल्का और उसमें भी नए डिजाइन के आभूषण पसंद कर रहे हैं। महंगाई की वजह से लोग सोना खरीदने से बच रहे हैं। ऐसे में आभूषण बनाने वाले कारीगरों को मेहनत अधिक करनी पड़ रही है। कामदार और जड़ाऊ आभूषण बनाने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है, इसका असर कारीगरों की आंखों पर पड़ता है। कमाई घटने से कारीगर आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।

शिकायतें और समाधान

1. जाम की समस्या से निपटने के लिए मुख्य स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात हो।

2. ई-रिक्शा को जोन के हिसाब से ही चलवाया जाए, इससे जाम नहीं लगेगा।

3. मुख्य बाजारों में सीसीटीवी के कैमरे लगवाए जाएं तो सुरक्षा पुख्ता हो सकेगी।

4. पुलिस चौकी पर इंचार्ज के साथ एक अधिकारी एवं महिला पुलिस तैनात हो।

5. बाजारों में पार्किंग की समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर की जाए।

6. ग्राहकों के वाहनों का चालान नहीं किया जाना चाहिए।

1. टाउन हाल से मंडी चौक तक सर्राफा बाजार में अतिक्रमण होने से कारोबार पर असर है।

2. मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, लेकिन शहर में विकास नहीं किया जा रहा है।

3. व्यवसायिक वाहन बाजार में प्रवेश करते हैं तो ये जाम का कारण बनते हैं।

4. सोने के बढ़ते दाम ग्राहकों की चिंता बढ़ा रहे हैं। खरीदारी न होने से कारोबार में मंदी है।

5.सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं है। इससे असुरक्षा का भाव रहता है।

6. बिजली के तार लटक रहे हैं, इनसे हादसे का खतरा है।

हमाारी भी सुनें

जाम की समस्या और सोने के बढ़ते दामों ने कारोबार कम कर दिया है। इसमें सुधार के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने होंगे।

-रचित अग्रवाल

जामा मस्जिद वाले पुल से भोजपुर की ओर से आने वाले वाहनों को हाईवे और गलशहीद की ओर से निकाला जाए।

-राजीव अग्रवाल

सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा के लिए बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और पुलिस पीकेट तैनात की जाए।

-रघुवीर प्रसाद कट्टा

पुलिस चौकी पर एक सहायक अधिकारी और महिला सिपाही भी तैनात की जाए। ग्राहकों के वाहनों का चालान न हो तो समस्या कम होगी।

-अमित गुप्ता

सर्राफा बाजार को जाम से निजात के लिए टाउन हाल से मंडी चौक तक अतिक्रमण हटवाया जाए। ठेले और फड़ वालों को हटाया जाए।

-नितिन रस्तोगी

स्मार्ट सिटी के लिए आने वाले धन से बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था की जाए। नल और प्याऊ भी लगवाए जाएं, पैसे का सदुपयोग होना चाहिए।

-अर्पित अग्रवाल

ई-रिक्शा को जोन के हिसाब से चल वाया जाए। इन पर जोन के हिसाब से रास्ते भी अंकित कराए जाएं। ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल करे।

-पंकज रस्तोगी

सोने के दाम बढ़ने से कारोबार कमजोर हुआ है। सरकार को चाहिए आयात शुल्क में 2 प्रतिशत घटाकर दाम काबू में किये जाएं।

-नीरज अग्रवाल

बाजार में पार्किंग की अहम समस्या है। बाजार में तारों के लच्छे भी लटके हैं। इनसे दुकानों में आग का खतरा है। इन्हें हटवाया जाए।

-श्रवण कुमार अग्रवाल

मंडी चौक और बाजार गंज दोनों की ही सड़कें सकरी हैं। इनके दोनों ओर वाहन खड़े हो जाते हैं। जिससे वाहनों का निकलना दूभर है। रास्ता वनवे कराया जाए।

-शरत अग्रवाल

सर्राफा कारोबारी किसी भी सरकारी योजना के लाभ से महरूम है। जबकि राजस्व दिया जाता है। सरकार को इसके ओर भी ध्यान देना चाहिए।

-साकेत अग्रवाल

सोने-चांदी के दाम अधिक होने से कारोबार में सुस्ती है। ग्राहक कम खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि शादी के सीजन में काम में तेजी आएगी।

-राकेश कट्टा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें