Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMahakumbh Melas Record Ticket Sales Boosts Indian Railways Revenue

महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धरलुओं ने भरा रेलवे का 'कलश'

Moradabad News - महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ ने रेलवे को एक लाख 61 हजार टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। मुरादाबाद मंडल में जनरल और आरक्षित टिकटों की बिक्री में बरेली और मुरादाबाद ने सबसे अधिक योगदान दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धरलुओं ने भरा रेलवे का 'कलश'

राजेश भाटिया। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के अमृत स्नान ने रेलवे का भी खजाना भर दिया। प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशनों के लिए एक लाख 61 हजार टिकटों की बिक्री हुई। इनमें जनरल टिकटों की बिक्री ही एक लाख 3 हजार है। आरक्षण कराकर यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी कम नहीं रहे। 58 हजार से ज्यादा यात्री विभिन्न ट्रेनों में आरक्षण कराकर संगम तट पहुंचे। मुरादाबाद रेल मंडल में कुम्भ मेले में सबसे ज्यादा जनरल व आरक्षित टिकट बरेली से 68 हजार व मुरादाबाद में 19716 टिकटों की बिक्री हुई। यह आंकड़ा पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) तक करीब एक महीने भर का है। जबकि ओवरआल पूरे मंडल में भी टिकट बिक्री का नया रिकार्ड कायम हुआ है। एक जनवरी से 15 फरवरी तक 58 लाख टिकटों की बिक्री से रेलवे को 81.71 करोड़ की आय हुई।

बरसों बाद प्रयागराज में लगे महाकुम्भ मेले में संगम में स्नान करने के लिए लोगों में होड़ रही। अमृत स्नान के लिए लोगों ने आनन फानन में रेलवे से टिकट खरीदे और यात्रा की। भीड़ के चलते ही रेलवे को दिल्ली समेत अन्य स्थानों से कई स्पेशल ट्रेनें चलानी पड़ी। मुरादाबाद मंडल में प्रमुख विभिन्न स्टेशनों से स्नान के लिए संगम, प्रयाग, सूबेदारगंज के लिए यात्रियों ने ट्रेनों में आरक्षण कराए। पर आरक्षण से ज्यादा जनरल टिकट खरीदे गए। बरेली,मुरादाबाद,शाहजहांपुर, हरदोई, हरिद्वार, चंदौसी, देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश स्टेशनों पर यूटीएस(जनरल) व पीआरएस(आरक्षण)टिकट जमकर खरीदे गए। जबकि सबसे कम टिकट योगनगरी ऋषिकेश स्टेशन पर बिके।

--

स्टेशन कुल यात्री जनरल आरक्षित

मुरादाबाद 19716 9561 10155

बरेली 68200 45500 22700

चंदौसी 6272 4607 1665

हरिद्वार 10720 3989 6731

शाहजहांपुर 28457 21692 6765

हरदोई 16933 13137 3796

देहरादून 8242 2814 5428

योगनगरी 3224 2183 1041

-

कुल 161764 103483 58281

मंडल में कुल टिकटों की बिक्री: लाख आय-करोड़

जनरल टिकट बिके- जनवरी,25 27.91 16.62

15 फरवरी तक 15.77 9.68

आरक्षित टिकटों की बिक्री-जनवरी- 9.64 55.06

15 फरवरी तक 4.79 26.65

--

वर्जन

महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाई गईं। नियमित ट्रेनों के अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए अनशेडयूल्ड ट्रेनों का संचालन कर प्रयागराज पहुंचाया गया। रेल संचालन बढ़ने से जनरल व आरक्षित टिकटों की बिक्री हुई। हालांकि कुम्भ ट्रेनों के संचालन के दौरान यात्री सुरक्षा को पूरी तरह से ध्यान में रखा गया।

आदित्य गुप्ता सीनियर डीसीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें