श्रीराम और मां जगदंबे की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को होगा जनजागरण
Moradabad News - श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर, नया मुरादाबाद में आचार्य जगदीश कोठारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। 22 जनवरी को प्रभु श्री राम और मां जगदंबे की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और...
श्री महाकालेश्वर धाम मंदिर नया मुरादाबाद में रविवार को एक बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता आचार्य जगदीश कोठारी ने की। बैठक में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवं जगत जननी मां जगदंबे की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला व जगतगुरु शंकराचार्य के आने के अनुमति हो गई है। कार्यक्रम को राममय बनाने के लिए 16 जनवरी से 19 जनवरी को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरण किया जाएगा। संचालन राम प्रमुख सेवक ने किया। इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल,महेश चंद अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल,कुलीन अग्रवाल, विनीत गुप्ता,अनिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल,उमेश त्रिवेदी,अनु अग्रवाल, रेखा मदन,ज्योति बंसल, पंकज दर्पण,संजीव आकांक्षी,माधव,स्वामी गणेशानंद,रवीश पाठक,राजेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।