महाकुंभ में खिला मुरादाबादी पीतल, दमकी पीतलनगरी
Moradabad News - प्रयागराज में महाकुंभ पर्व के शुभारंभ के साथ मुरादाबाद के पीतल उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू हुई। तीर्थयात्री पूजा से संबंधित पीतल के सामानों की खरीदारी के लिए उत्सुक नजर आए। प्रदर्शनी में पीतल के दीपक...
प्रयागराज में महाकुंभ पर्व का शुभारंभ होने के साथ ही वहां मुरादाबाद में बने पीतल के उत्पादों की छटा बिखर उठी। संगम परिसर में महाकुंभनगरी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू हुई। मुरादाबाद के उत्पादों को देखकर खरीदने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने आतुरता दिखाई। मुरादाबाद समेत प्रदेश के सभी जिलों के खास उत्पादों की चमक प्रदर्शनी में बिखरी। ओडीओपी प्रदर्शनी में मुरादाबाद के शुद्ध पीतल उत्पाद दमक उठे। प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे मुरादाबाद के उद्यमी मो.अफनान ने बताया कि तीर्थयात्रियों में शुद्ध पीतल से बने पूजा से संबंधित उत्पादों का आकर्षण सबसे अधिक दिखाई दिया। पीतल से बने दीपक, पूजा की थाली के साथ ही कॉपर से बने आइटमों को खरीदने के लिए भी लोगों ने अपना रुझान दिखाया। महाकुंभ के जारी रहने तक प्रदर्शनी में मुरादाबाद के पीतल उत्पाद अपनी छटा बिखेरेंगे। विशेष स्नान के दिनों में काफी अच्छा कारोबार मिलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।