नौ जिले हुए पास, डीएनबी पीडियाट्रिक की पढ़ाई कराएंगे जिला अस्पतालल
मुरादाबाद के मंडलीय जिला चिकित्सालय को बाल रोग विभाग में दो सीटों के लिए डीएनबी कोर्स की मंजूरी मिली है। प्रदेश के 27 बाल रोग विभागों में से केवल 9 को यह मंजूरी मिली। यह कोर्स तीन साल का है और इससे...
मुरादाबाद। मंडलीय जिला चिकित्सालय मुरादाबाद को डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) कोर्स की मंजूरी मिल गई है। बाल रोग विभाग में दो सीटें निर्धारित की गईं हैं। प्रदेश के 27 बाल रोग विभाग ने आवेदन किए थे, जिनमें से सिर्फ 9 को ही मंजूरी मिल सकी। पीजी में डिप्लोमा करने वाले मेडिकल छात्र अपनी पढ़ाई के साथ ही साथ मरीजों को भी देख सकेंगे। यहां डीएनबी पीडियाट्रिक की कक्षाएं चलेंगी। नीट की काउंसलिंग समाप्त होते ही यहां पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सरकारी अस्पताल डॉक्टरों से कमी से जूझ रहा है। एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए डॉक्टर परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। नीट से परिणाम आने के बाद उनकी रैंक के अनुसार उन्हें एमडी, एमएस या डीएनबी में दाखिला दिया जाता है। शासन ने जिलास्तरीय अस्पतालों में भी डीएनबी कोर्स चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद में बाल रोग विभाग में कक्षाएं चलाने के लिए आवेदन किया गया था।
प्रदेश के 27 बाल रोग विभाग ने आवेदन किया था, जिसमें से सिर्फ नौ को ही मंजूरी मिली, जिसमें मुरादाबाद जिला चिकित्सालय भी शामिल है। जिला चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की ओर से यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था। इसके आधार पर डीएनबी कोर्स कराने की अनुमति मिल गई है। यह कोर्स तीन साल का है और नीट के माध्यम से सीट अलॉट होगी। इससे डॉक्टरों की कमी भी दूर होगी। साथ ही मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
यहां के बाल रोग विभाग हुए पास
मुरादाबाद, सहारनपुर महिला अस्पताल, रायबरेली, आजमगढ़, लखनऊ के तीन सरकारी अस्पताल, बाराबंकी और प्रयागराज को डीएनबी पीडियाट्रिक कोर्स के लिए एक्रीडेशन मिला है।
जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में बाल रोग विभाग में डीएनबी कोर्स करने के लिए एनबीईएमएस संस्थान दिल्ली के द्वारा जुलाई 2024 में अनुमति प्रदान कर दी गई थी। इस वर्ष नीट पीजी के द्वारा दो डीएनबी कोर्स के लिए पीजी स्टूडेंट मंडलीय चिकित्सालय मुरादाबाद में ज्वाइन करेंगे, जिनका आवंटन नीट पीजी काउंसलिंग के द्वारा होगा।
डॉ.राजेंद्र कुमार, चिकित्साधीक्षक, जिला अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।