इंटरनेट बैंकिंग में कदम बढ़ाएगा जिला सहकारी बैंक
Moradabad News - मुरादाबाद में जिला सहकारी बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग और आईएमपीएस सेवाओं की शुरुआत की है। यह घोषणा बैंक की 98वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में की गई। बैठक में बैंक के अध्यक्ष चौधरी विजयभान सिंह और...
मुरादाबाद। जिला सहकारी बैंक ने अत्याधुनिक इंटरनेट बैंकिंग व आईएमपीएस आरंभ कर दी है जिसमें कदम निरंतर आगे बढ़ाए जाएंगे-यह ऐलान सोमवार को पंचायत भवन के सभागार में आयोजित हुई बैंक की 98 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी विजयभान सिंह ने की। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। इस मौके पर बताया गया कि प्राथमिक सहकारी समितियों को अब स्वेच्छा से कोई भी आर्थिक गतिविधि प्रारंभ करने की स्वतंत्रता प्रदान कर दी गई है। बैंक के अंशधारकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए साढ़े पांच प्रतिशत लाभांश के भुगतान का निर्णय किया गया। वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया। मेयर विनोद अग्रवाल, कृष्णवीर सिंह, अर्जुन सिंह, राजपाल सिंह, विजय सिंह, मनीष सिंह, कमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, वीर विक्रम सिंह, अमरेंद्र कुमार, वरुण अग्रवाल, कुलदीप सिंह, निर्दोष सिंह गंधर्व, बबीता, जगजीत सिंह, राहुल राणा, वेदपाल सिंह, माया, बृजपाल सिंह, अमित कुमार, सत्यवीर सिंह, शर्मेंद्र कुमार, भारती चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।