रामपुर-धनौरा के बीच नौचंदी एक्सप्रेस में लूट

मंगलवार रात साढ़े बारह बजे रामपुर से ट्रेन रवाना होने के दस मिनट के भीतर ही ट्रेन अचानक रुक गई। सात-आठ बदमाश एस-7और एस-8 बोगियों में सामान लूटने लगे। विरोध करने पर उन्होंने यात्रियों के साथ मारपीट भी...

Center MoradabadWed, 24 May 2017 03:07 PM
share Share

मंगलवार रात साढ़े बारह बजे रामपुर से ट्रेन रवाना होने के दस मिनट के भीतर ही ट्रेन अचानक रुक गई। सात-आठ बदमाश एस-7और एस-8 बोगियों में सामान लूटने लगे। विरोध करने पर उन्होंने यात्रियों के साथ मारपीट भी की। कोच से बाहर खड़े होकर यात्रियों से भी छीनाझपटी और लूटपाट की। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों के बैग, कैश, मोबाइल और जरूरी सामान लेकर बदमाश फरार हो गए। सूत्रों का कहना है कि रामपुर से ट्रेन के चलने के साथ ही सभी बदमाश यात्रियों के बीच सक्रिय हो गए थे। ट्रेन के पायलट ने जब चेनपुलिंग का हार्न बजाना शुरू किया तो ट्रेन में चल रहा जीआरपी का स्क्वायड सक्रिय हुआ। बदमाशों ने मेरठ से लखनऊ जा रही माधवी सिंह और अंशू राय का बैग लूट लिया। राजेश्वर, निजामुद्दीन, निकहत, राधेश्याम सहित दर्जन भर यात्रियों के साथ उन्होंने मारपीट की और सामान छीन ले गए। ट्रेन में तैनात टीटीई का कहना है कि दस मिनट ट्रेन खड़ी रही। इस बीच कुछ लोगों ने कोच के बाहर से लोगों के बैग छीन लिए। हल्ला होने के बाद जीआरपी ने ट्रेन को खंगालना शुरू किया। वहीं बरेली जीआरपी थाना प्रभारी सुनील दत्त का कहना है कि कोच आठ की यात्री माधवी सिंह पत्नी रामायण से मोबाइल, रोल्डगोल्ड से बनी मोती की हार और अंशू राय से पांच हजार रुपए नकद, दो एटीएम कार्ड, मोबाइल, आधार कार्ड सहित कुछ अन्य कागजात से भरा पर्स छीन ले गए। ट्रेन के जीआरपी स्क्वायड ने ट्रेन में ही एफआईआर दर्ज किया है।गजरौला आरपीएफ की थी ड्यूटीसुरक्षा की दृष्टि से इस ट्रेन में आरपीएफ और जीआरपी का पहरा था। गजरौला आरपीएफ पोस्ट के जवानों की ट्रेन में ड्यूटी थी। चेन पुलिंग के बाद दस से पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इस दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। कोच के टीटीई ने आरपीएफ और रेलवे कंट्रोल को घटना की सूचना दी, मगर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। रामपुर से ट्रेन के चलने के बाद धमौरा स्टेशन के पहल ट्रेन की चेनपुलिंग की गई। इसके बाद लोगों ने दो कोच की यात्रियों का पर्श छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया। मेरठ की टीम ने रपट दर्ज किया है।केके चौधरी, एसपी जीआरपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें