लॉकडाउन में लोकल ट्रांसपोर्ट बंद, लोगों रहे बेहाल
लॉकडाउन के चलते रविवार को शहर में ऑटो, रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन बंद रहे। इस कारण बाहर से मुरादाबाद आने या यहां से बाहर जाने के लिए...
लॉकडाउन के चलते रविवार को शहर में ऑटो, रिक्शा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अन्य साधन बंद रहे। इस कारण बाहर से मुरादाबाद आने या यहां से बाहर जाने के लिए ट्रेन या बस पकड़ने वालों को कई किमी पैदल चलना पड़ा। तपती गर्मी में लोग पैदल चलते हुए बेहाल नजर आए।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम करने के लिए शनिवार रात आठ बजे से लगाया गया 35 घंटे का विशेष लॉकडाउन रविवार को काफी प्रभावी नजर आया। इस दौरान शहर के अंदर लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन पूरी तरह से बंद रहे। न तो किसी को ऑटो मिला और ना ही रिक्शा या टैक्सी चलती दिखी। रामपुर रोड पर मुनौव्वर, फैजान, एजाज आदि ने बताया कि दिल्ली में कॉपी बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं। कोरोना का खतरा बढ़ने के कारण काम बंद होने की आशंका थी। इसलिए लौट आए। दिल्ली से बस से आकर रोडवेज अड्डे पर उतरने के बाद पैदल ही अगवानपुर के लिए जा रहे हैं। इसी तरह फव्वारा चौराहे पर दोपहर करीब 12 बजे बस के इंतजार में खड़े नगीना के बघापुर निवासी आफताब और भूरा ने बताया कि गोरखपुर में मिठाई की दुकान में काम करते हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने और पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए घर लौट रहे हैं। पीतलनगरी डिपो पर बस ने उतार दिया। उसके बाद करीब दो घंटे से नगीना के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह तमाम अन्य लोग भी सड़क पर पैदल घर की ओर जाते नजर आए। उन लोगों को भी कई किमी पैदल चलना पड़ा जिन्हें विभिन्न ट्रेनों को पकड़ना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।