Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLocal Procurement of AYUSH Medicines in Moradabad Hospitals Amidst Supply Issues

आयुष दवाओं की अब होगी लोकल खरीद

Moradabad News - मुरादाबाद जिले के सरकारी अस्पतालों में आयुष दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में परिवर्तन आया है। लखनऊ से दवाओं की खरीद रोक दी गई है और अब स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदी जाएंगी। एनएचएम ने इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 16 Feb 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
आयुष दवाओं की अब होगी लोकल खरीद

जिले के सरकारी अस्पतालों में आयुष दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लंबे समय से चल रही प्रक्रिया ने अब यू टर्न लिया है। लखनऊ स्थित कार्पोरेशन की तरफ से आयुष दवाएं खरीदकर मुरादाबाद में भेजे जाने को चल रही प्रक्रिया अब रोक दी गई है, जिसके बाद दवाओं की स्थानीय खरीद की कार्यवाही आरंभ की गई है। तीन साल से जनपद के सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी की दवाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं। एनएचएम के अंतर्गत इस बार आयुष दवाएं खरीदे जाने के लिए जनपद में साढ़े बारह लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। पूर्व में ये दवाओं की खरीद लखनऊ स्थित कार्पोरेशन से होने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार कार्पोरेशन से दवाओं की आपूर्ति जल्द होने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन अब एकाएक दवा खरीद की प्रक्रिया बदल दी गई है। आयुष दवाओं की खरीद अब स्थानीय स्तर पर की जाएगी। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि दवाओं की लोकल खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जिन एजेंसियों के टेंडर हुए हैं वह संबंधित दवा मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों से संपर्क स्थापित करके इनकी खरीद सुनिश्चित करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें