रामगंगा तट किनारे रचनाकारों ने किया पाठ
अल्फाज फाउंडेशन ने रविवार को रामगंगा तट पर साहित्यिक संवाद का आयोजन किया, जिसमें शहर के साहित्य प्रेमियों, कवियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में साहित्यकारों ने रचनाओं का पाठ किया...
अल्फाज अपने फाउंडेशन द्वारा रविवार को रामगंगा की छांव में साहित्यिक संवाद का आयोजन किया। लालबाग स्थित रामगंगा तट पर आयोजित संवाद में शहर के साहित्य प्रेमियों, कवियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की। कार्यक्रम में साहित्यकारों और कवियों ने अपने-अपने शब्दों में रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय अनुपम, डॉ. आसिफ हुसैन, डॉ. मनोज रस्तौगी ने मुरादाबाद के साहित्यिक इतिहास पर प्रकाश डाला तो वहीं डॉ. मुजाहिद फराज, जिया जमीर, फरहत अली खान, असद मौलाई ने अपनी शायरी से समा बांध दिया। वहीं पल्लवी भारद्वाज ने माता का सुंदर भजन गाया और राजीव प्रखर ने दोहे और गीत की प्रस्तुति दी। संस्था की संस्थापक अभिव्यक्ति सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को जागरूक करते हुए कहा ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संचार होता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।