ठाकुरद्वारा में लाइफ लाइन हॉस्पिटल सील, रोगियों को निकाला बाहर
Moradabad News - बिना रजिस्ट्रेशन कराए अवैध रूप से संचालित किए जा रहे तीन हॉस्पिटल और एक पैथोलॉजी लैब के संचालकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार को...
ठाकुरद्वारा। हिन्दुस्तान संवाद
बिना रजिस्ट्रेशन कराए अवैध रूप से संचालित किए जा रहे तीन हॉस्पिटल और एक पैथोलॉजी लैब के संचालकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार को रोगियों को बाहर निकाल कर लाइफ लाइन हॉस्पिटल भी सील कर दिया गया। दो अस्पताल और एक लैब पहले ही सील किए जा चुके थे।
शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके प्रेमी ने नगर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल, आयुष हॉस्पिटल, ग्रीन सिटी हॉस्पिटल और केजीएन पैथोलॉजी लैब पर छापे मारकर लाइफ लाइन को छोड़कर बाकी सभी अस्पताल और पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया था। देर रात डॉ. डीके प्रेमी ने आयुष अस्पताल के संचालक उत्तराखंड के बांस खेड़ी निवासी बबलू और लाइफलाइन ग्रीन सिटी अस्पताल के संचालकों और पैथोलॉजी लैब के संचालक राजपुर केसरिया निवासी अली खान पुत्र जरीफ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को सीएमओ डॉ. मिलिंद चंद गर्ग के आदेश पर सीएमएस डॉ. मोहम्मद असलम ने भारी पुलिस बल के साथ लाइफ लाइन हॉस्पिटल पहुंचकर अस्पताल में भर्ती रोगियों सरकड़ा करीम निवासी सलोनी, रामनगर खागूवाला निवासी नजमा और मासूमपुर निवासी शबनम को अस्पताल से बाहर निकालकर पुलिस से अस्पताल को सील करा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।