Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादLeadership Talk Series Strategies for Success Under Academic Pressure

स्टूडेंट्स सपनों को करें विजुएलाइज

मुरादाबाद में टीएमयू द्वारा आयोजित लीडरशिप टॉक सीरीज के छठे सेशन में महती चंद्रशेखर ने उच्च शिक्षा के दौरान छात्रों पर पड़ने वाले आंतरिक और बाह्य दबावों के बारे में चर्चा की। उन्होंने प्रतिस्पर्धी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 24 Sep 2024 07:19 PM
share Share

मुरादाबाद। टीएमयू की ओर से लीडरशिप टॉक सीरीज के छठे सेशन का शुभारंभ किया गया। इसमें थ्राइविंग अंडर प्रेशर: स्ट्रेटेजीज फॉर सक्सेस पर अमहा ऑर्गेनाइजेशन, दिल्ली की सीनियर कंसलटेंट साइकोलॉजिस्ट महती चंद्रशेखर ने कहा कि उच्च शिक्षा के दौरान किसी भी स्टूडेट्स को इंटरनल और एक्सटर्नल दो तरह के एकेडमिक प्रेशर को फेस करना पड़ता है। एकेडमिक प्रदर्शन मन मुताबिक नहीं होने पर स्टूडेंट्स अंडर प्रेशर फील करता है, इसका एक बड़ा कारण आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में खुद को दूसरों से कंपेयर करना है। बाहरी दबाव में माता-पिता का प्रेशर, प्रतियोगी वातावरण, माहौल का बदलाव आदि शामिल हैं। इससे पूर्व टीईडीएक्स एवं जोश टॉक स्पीकर स्वर्निल कौर, सीनियर कंसलटेंट साइकोलॉजिस्ट महती चंद्रशेखर, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

द कंप्लीट हयूमनिस्ट पर देहरादून की स्वर्निल कौर बोलीं कि जीवन में सक्सेस के लिए हमें खुद को जानना होगा। इस मौके पर डॉ. नेहा आनंद, प्रो. प्रवीन जैन, डॉ. वरुण कुमार सिंह, दीपक कटियार, रश्मि पांडेय, ममता वर्मा, प्रो. गणेश भट्ट, दीपक मलिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें