हड़ताल पर रहे अधिवक्ता,नहीं किया न्यायिक कार्य से विरत
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मुरादाबाद में वकीलों की हड़ताल जारी रही। हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य ठप हो गया और वादकारियों को लौटना पड़ा। वकील दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...
गाजियाबाद में लाठीचार्ज के विरोध में मुरादाबाद में वकीलों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। हड़ताल के चलते न्यायिक कार्य न होने से कचहरी में चहल पहल भी घट गई। हड़ताल न खुलने से वादकारियों को वापस लौटना पड़ा। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा बब्ली और महासचिव अभिषेक भटनागर के अनुसार गाजियाबाद में जिला जज कोर्ट परिसर में वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया। 29 अक्तूबर से अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं कर रहे। गाजियाबाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज से अधिवक्ता घायल हुए थे। इसके बाद प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस मुद्दे पर कार्यवाही न होने से अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। बार पदााधिकारियों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। गुरुवार को भी इसी क्रम में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।