गाजियाबाद प्रकरण : न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

ठाकुरद्वारा में अधिवक्ताओं का गाजियाबाद प्रकरण को लेकर आंदोलन जारी है। शनिवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर नाराजगी जताई। हड़ताल 29 नवंबर तक जारी रहेगी। नाबालिग द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 08:21 PM
share Share

ठाकुरद्वारा। अधिवक्ताओं का गाजियाबाद प्रकरण को लेकर आंदोलन जारी है। शनिवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर घटना को लेकर नाराजगी जताई। अधिवक्ताओं की हड़ताल से तहसील परिसर सूना पड़ा रहा। गाजियाबाद प्रकरण को लेकर अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर हैं। शनिवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर घटना को लेकर नाराजगी जताई। पूर्व बार एसोसिएशन सचिव समीम कुरेशी एडवोकेट ने बताया कि 29 नवंबर तक हड़ताल जारी रहेगी और इसके बाद आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया जाएगा। उधर, अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार जारी रहने से तहसील परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।

अधिवक्ता के वाहन को टक्कर मारने वाले नाबालिक की तलाश को लेकर कोतवाली पहुंचे अधिवक्ता

ठाकुरद्वारा। रतुपुरा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मुजाहिद अली अंसारी के वाहन को नाबालिग ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी थी जिसमें मुजाहिद अली घायल हो गए थे। नाबालिक की तलाश और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा लेकिन नाबालिक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा जिससे अधिवक्ता कार्रवाई की मांग करते हुए वापस लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें