गाजियाबाद प्रकरण को लेकर तहसील पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन
बिलारी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद प्रकरण को लेकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। अध्यक्ष भगवान सरन...
बिलारी। गाजियाबाद प्रकरण के मामले में बिलारी तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। बाद में मांगों को लेकर एसडीएम बिलारी को ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को गाजियाबाद प्रकरण को लेकर आयोजित तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष भगवान सरन माथुर ने बोलते हुए कहा कि अभी तक गाजियाबाद प्रकरण में प्रशासन ने कोई कार्रवाई जिला जज के खिलाफ नहीं की है। लिहाजा बार काउंसिल के आह्वान व गाजियाबाद बार एसोसिएशन के प्रकरण में अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। सभी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष भगवान सरन माथुर, सचिव अनोद कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष आफाक हुसैन, पूर्व सचिव जबर सिंह, पूर्व अध्यक्ष चैतन्यपाल सिंह, नाजिम हुसैन, बिशन सिंह आर्य, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।