न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा विरोध
Moradabad News - कांठ में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि नायब तहसीलदार का व्यवहार सही नहीं है और वे सहयोग नहीं कर रहे हैं। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ भी विरोध...
कांठ। तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में नायब तहसीलदार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही गाजियाबाद मामले में भी अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा विरोध जारी रहेगा। गौरतलब है कि काफी समय से तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं की नाराजगी नायब तहसीलदार लोकेश कुमार से चल रही है। अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार का व्यवहार सही नहीं है, वे कार्यों में सहयोग नहीं करना चाहते, इसलिए अधिवक्ता उनका विरोध तब तक जारी रखेंगे जब तक की अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल जाता उन्होंने कार्य का बहिष्कार भी किया। दूसरी ओर गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन जारी रखा।
बता दें कि 29 अक्तूबर को गाजियाबाद पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया था, जिस पर उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर तहसील बार एसोसिएशन कांठ के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब और महासचिव नन्हे खां ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिवक्ताओं को न्याय न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ विनीत नैन, प्रदीप कुमार एडवोकेट चरण सिंह ढाका, शीशपाल सिंह, दीपक बिश्नोई, राजीव कुमार , मोहम्मद नाजिम, विजयवीर सिंह, सुगम पवार, पुष्पेंद्र सिंह, शहजाद रफी, अतुल कुमार सचिन कुमार कपिल कुमार कमल कुमार कोमल सिंह मोहम्मद इकबाल संजीव बिश्नोई मुसर्रत हुसैन आदि समस्त अधिवक्ता गण शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।