अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर किया कार्य बहिष्कार
कांठ के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में हुई घटना के खिलाफ न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। उन्होंने तहसील परिसर में नारेबाजी कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष...
कांठ। तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण गाजियाबाद में हुई घटना से क्षुब्ध होकर गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी कर दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के होने तक समर्थन देने का संकल्प दोहराया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब एवं महासचिव नन्हे खां के नेतृत्व में अधिवक्ता गाजियाबाद प्रकरण को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि गाजियाबाद पुलिस के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में गाजियाबाद पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब, महासचिव नन्हें खां, चरन सिंह ढाका, सुगम पवार, शैलेंद्र पवार, डॉ विनीत नैन, प्रदीप कुमार चौधरी यशवीर सिंह अतुल कुमार वैभव बिश्नोई, पुष्पेंद्र सिंह धामा, सुनील कुमार, दीप सिंह, प्रेम सिंह, शहजाद रफी, एड नाजिम, दीपक बिश्नोई, कोमल सिंह,राजीव बिश्नोई, कपिल कुमार आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।