Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLawyers in Bilari Tehsil Protest Against Government Bill Impacting Rights

अधिवक्ता संशोधित बिल के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

Moradabad News - बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिलारी तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष भगवान शरण माथुर ने बताया कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के अधिकारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 21 Feb 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधित बिल के विरोध में हड़ताल पर रहे अधिवक्ता

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बिलारी तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे, इसके अलावा तहसील पर प्रदर्शन भी किया। तहसील बार एसोसिएशन की हुई बैठक में अध्यक्ष भगवान शरण माथुर एडवोकेट ने कहा कि सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के अधिकारों के परिवर्तन के लिए ले गए विधेयक के विरोध स्वरूप बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया है। इस पर सभी ने सहमति बनाई और न्यायिक कार्य न करने का निर्णय लिया। सारे अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। बार के निर्णय की सूचना सभी अदालतों को भिजवाई गई। इस मौके पर भारी तादात में अधिवक्ता एसडीएम कार्यालय के पास पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन करके विधेयक के विरोध में नारेबाजी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें