Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLand Scam Report Submitted by District Magistrate in Four Villages of Moradabad

जमीन घोटाला: जिलाधिकारी ने चार गांवों के जमीन घोटाले की रिपोर्ट शासन भेजी

Moradabad News - जिलाधिकारी ने मुरादाबाद जिले के चार गांवों में हुए जमीन के घपले की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इसमें 250 हेक्टेयर से अधिक जमीन में गड़बड़ी पाई गई है। सरकारी गाटों को वापस हासिल करने और भू माफियाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
जमीन घोटाला: जिलाधिकारी ने चार गांवों के जमीन घोटाले की रिपोर्ट शासन भेजी

जिलाधिकारी ने चार गांवों में हुए जमीन के घपले में शासन को रिपोर्ट भेज दी। जिसमें इन गांवों में रिकार्ड सर्वे की जरूरत बताई। इस सर्वे में अभिलेखों के साथ शासन की टीम स्थलीय निरीक्षण कर नए सिरे से रिकार्ड मेंटेन करता है। इसके साथ ही जिन गाटों पर खरीद बिक्री पर रोक लगी वह जारी रहेगी। करीब ढ़ाई सौ हेक्टेयर जमीन में ज्यादा घपला मिला है। मुरादाबाद जिले के शहर से सटे गांव लाकड़ी फाजलपुर, मंगूपुरा, मनोहरपुर और डिडौरी में कई गड़बड़ियां मिली थीं। इस पर जिलाधिकरी अनुज सिंह ने 73 हेक्टेयर जमीन में गड़बड़ी के आधार पर बैनामे रोके थे। 213 कुल गाटा में 117 मनोहरपुर के 96 लाकड़ी फाजलपुर के गाटे थे। इसके अलावा डिडौरी, मंगूपुरा की जमीन के कई गाटों पर बिक्री रोकने के बाद जांच कमेटी बना दी। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद, एसडीएम सदर डा. राम मनोहर मीणा, उप संचालक चकबंदी ने संयुक्त रूप से जांच करवाई जिसमें ढाई सौ हेक्टेयर से ज्यादा जमीन में भारी गड़बड़ी मिली है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन को भेजी रिपोर्ट में अभिलेख सुरक्षित करने के लिए लिखा है। इसके साथ ही बताया गया है कि किस तरह सरकारी गाटे परिवर्तित कर दिए गए। भू माफियाओं को चिन्हित कर एक्शन लेने की आवश्यकता रिपोर्ट में बताई गई है। इन सभी गांवों में रिकार्ड सर्वे के लिए लिख कर शासन को भेजा है। साथ ही नगर निगम, एमडीए और आवास विकास को भी लिख कर भेजा है उपरोक्त जमीन को ध्यान में रख कर अपने दफ्तरों से नक्शा, नए निर्माण की अनुमति का ध्यान रखा जाए। उक्त जमीन में कोई निजी निर्माण बिक्री खरीद कुछ नहीं होगी।

नदी, रेत बंजर में भू माफियाओं से जमीन छीन कर सरकारी रिकार्ड में दर्ज होगी

भूमाफियाओं को चिन्हित कर नदी, रेत और बंजर जो भी जमीन दर्ज है उसे मुक्त करवाया जाएगा। जिलाधिकारी ने रिपोर्ट के अनुसार शासन को लिखा है कि भूमाफियाओं को चिन्हित कर जमीन वापस सरकारी गाटों में दर्ज करवाए जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

बिना एसडीएम के नहीं जारी होगी विवादित जमीन की नकल

मुरादाबाद। लाकड़ी फाजलपुर, मनोहरपुर, मंगूपुरा और डिडौरी में जिस जमीन के गाटों पर खरीद बिक्री पर रोक है जो रिकार्ड सील किया गया है उसकी नकल बिना एसडीएम की संस्तुति के जारी नहीं होगा जिससे रिकार्ड से छेड़ छाड़ नहीं हो। जिलाधिकारी ने इस बिंदु को भी रेखांकित कर शासन को लिखा है। लाकड़ी फाजलपुर की एक अन्य जांच सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में चल रही है जिसमें अभी कुछ और वक्त लगेगा।

इस तरह की जमीन जिसमें गड़बड़ी मिली

34.427 हेक्टेयर कुल जमीन लाकड़ी में

38.759 हेक्टेयर मनोहरपुर की जमीन

15.396 हेक्टेयर भूमिधरी

8.818 रेत

10.150 नदी

.072 बंजर

फाजलपुर में भी मिला घोटाला, खुर्द बुर्द कर दी सरकारी जमीन

मुरादाबाद। वहीं एक अन्य गांव फाजलपुर में भी करोड़ों की सरकारी जमीन खुर्द बुर्द करने की जानकारी मिली है। इस गांव की भी पड़ताल राजस्व विभाग की टीम कर रही है। यहां चकबंदी सर्वे चल रहा है। अफसरों द्वारा जांच की भनक लगने के बाद गांव में चकबंदी रोकने के लिए प्रार्थना पत्र आने लगे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इसमें तमाम रिकार्ड गड़बड़ है। सरकारी जमीन को ट्रैक कर वापस सरकार में दर्ज करवाई जाएगी। इस गांव में भी उपरोक्त गांवों की तरह कई गड़बड़ी मिली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें