Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLand Dispute Leads to Threats Four Named and Several Unknown Accused in Bhojpur Case

भूमि विवाद में चार नामजद और 12 अज्ञात पर केस

Moradabad News - भोजपुर के सिडलऊ नजरपुर गांव में भूमि विवाद के चलते एक ग्रामीण ने चार नामजद आरोपियों और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने कहा कि उसे धमकी दी गई थी कि जमीन पर काम करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 15 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुर। थाना क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीण ने भूमि विवाद को लेकर धमकी देने के आरोप में चार नामजद और 10 से 12 अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिडलऊ नजरपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दिव्यांशी चौधरी निवासी सैदपुर खादर भोजपुर ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र लेकर बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ जमीन पर साफ सफाई कर भराव का कार्य करा रहा था। इसी दौरान साबिर, मुनाजिर, सद्दाम, इंतजार के अलावा 10 से 12 अज्ञात लोग आ गए और धमकी देते हुए कहा कि यदि तुम इस जमीन पर काम करना चाहते हो तो हमें पैसे देने पड़ेंगे नहीं तो यहां काम नहीं कर सकते। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से काफी डरा हुआ है। आरोपी दबंग किस्म के हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साबिर, मुनाजिर, सद्दाम, इंतजार और 10 से 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें