कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और मरीजों के प्रति करुणा का लिया संकल्प
तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा में बीएससी नर्सिंग और एएनएम के पहले वर्ष के छात्रों का लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसमें 160 छात्रों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि डॉ. सत्यपाल...
तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग अमरोहा का सोमवार को बीएससी नर्सिंग और एएनएम प्रथम वर्ष के छात्रों का लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समारोह में नवागंतुक 160 छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेरठ की प्राचार्या प्रो. एस बालमणि बोस, टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन, नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, नर्सिंग कॉलेज, अमरोहा की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन ने रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ किया। शपथ में कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और मरीजों के प्रति करुणा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग और एएनएम में शैक्षणिक उपलब्धि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन ने नर्सिंग के क्षेत्र में अनुशासन, ईमानदारी, और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।