कुंदरकी का मतदान प्रतिशत बढ़ कर 57.86 प्रतिशत पहुंचा
Moradabad News - महिलाओं ने 52.65 तो पुरुषों ने यहां किया 62.27 फीसदी मतदान, थर्ड जेंडर ने 23 फीसदी वोट डाले कुंदरकी का मतदान प्रतिशत बढ़ कर 57.86 प्रतिशत पहुंचा कुंदर
कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में मत प्रतिशत में मामूली फेरबदल स्क्रूटनी के बाद सामने आया है। कुंदरकी का कुल मत प्रतिशत 57.86 प्रतिशत हो गया है। मतदान के बाद 57.7 प्रतिशत मतदान की सूचना जारी हुई थी। ईवीएम जमा होने के बाद मिलान करके फाइनल प्रतिशत जारी किया गया है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में इस बार पिछले कुछ चुनाव से सबसे कम मतदान हुआ पर प्रदेश में सभी नौ सीटों में हुए उप चुनाव में कुंदरकी का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट पर मतदान प्रतिशत की गणना बुधवार को मतदान के बाद की गई तो उसमें प्रतिशत 57.7 फीसदी निकला। स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत बढ़कर 57.86 हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि यह फाइनल मत प्रतिशत है। कुंदरकी में कुल 384673 मतदाताओं के सापेक्ष 222588 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।