मंडी समिति में मतगणना शुरू, कौन बनेगा विधायक कुछ घंटे और कीजिए इंतजार
मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव की वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। 12 प्रत्याशियों में प्रमुख भाजपा, सपा, बसपा और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं। 3.84 लाख मतदाताओं में...
मुरादाबाद। मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट से शुरू हुई। कुंदरकी उप चुनाव में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें प्रमुख राजनीतिक दलों के पांच शेष निर्दलीय प्रत्याशी हैं। कुंदरकी में 3.84 लाख मतदाताओं में से 2.22 लाख मतदाताओं ने मतदान किया है। परिणाम को लेकर सभी की निगाहें हैं। कुछ घंटे बाद स्थिति स्पष्ट होने लगेगी। मंडी समिति मझोला मुरादाबाद में वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा में शुरू की गई। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की मतगणना होगी। कुंदरकी सीट अभी तक सपा के कब्जे में थी। अब उप चुनाव में क्या गुल खिलेगा इसके लिए इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। भाजपा से रामवीर सिंह, सपा से मोहम्मद रिजवान, बसपा से रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू और एआईएमआईएम से मोहम्मद वारिस प्रमुख प्रत्याशी हैं। कुंदरकी में 436 बूथों के वोटों की गिनती 32 चक्र में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार होगी। सीसीटीवी कैमरे से मंडी को कवर किया गया है। साथ ही पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। कुंदरकी में कुल 57.68 फीसदी मतदान हुआ है इसमें महिलाओं ने 52.65 और पुरुषों ने 62.27 फीसदी मतदान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।