कुन्दरकी उपचुनाव: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी वोटों की गिनती
कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान के बाद, मतगणना के लिए सुरक्षा उपायों को शुरू किया गया है। 23 नवंबर को मंडी समिति में होने वाली मतगणना के लिए लगभग 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर...
कुन्दरकी विधानसभा के उपचुनाव में बुधवार को हुए मतदान के बाद पुलिस-प्रशासन ने मतगणना के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंडी समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए करीब पांच सौ पुलिसकर्मियों के साथ ही सीएपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान के बाद ईवीएम मंडी समिति स्थित स्टोर में जमा करा दी गई है। 23 नवंबर को मंडी समिति में वोटों की गिनती होगी। मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में वोटों की गिनती होगी। जिसमें पहला आईसोलेशन होगा, जिसमें मतगणना कक्ष आएंगे। यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान तैनात रहेंगे। इसमें मतगणना एजेंट और मतगणना करने वाले कर्मचारी के अलावा कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके बाद इनडोर कार्डन होगा, जो मतगणना कक्ष के ठीक बाहर का एरिया है। यहां सीएपीएफ के साथ ही पुलिस की ड्यूटी रहेगी। इस एरिया में भी पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। शेष कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकेगा। इसके अलावा मंडी समिति के आसपास के इलाके को आउटर कार्डन में रखा गया है। यहां भी बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मतगणना स्थल के आसपास, मंडी गेट आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। चौधरी चरण सिंह चौक और पुतलीघर रोड मोड पर बैरियर लगाया जाएगा। इस दौरान मंडी समिति के सामने की सड़क से आवागमन बंद रहेगा। दिल्ली रोड धर्मकांटा के पास भी बैरियर लगाया जाएगा ताकि वहां से मंडी समिति की ओर कोई भी व्यक्ति न जा सके। मतगणना स्थल पर केवल मतगणनाकर्मी, एजेंट और पास धारकों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश देने से पहले उनकी सघन चेकिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।