Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादKundarki Assembly By-Election Social Media Buzz Over Allegations of Fake Voting

सोशल मीडिया पर छाया रहा कुन्दरकी उपचुनाव

कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को रोकने की कई शिकायतें आईं। सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 09:14 PM
share Share

कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव बुधवार को संपन्न हो गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुन्दरकी उपचुनाव छाया रहा। फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने वीडियो डाल कर कहीं फर्जी वोटिंग तो कहीं मतदाताओं को रोकने की शिकायत की। सुबह-सुबह ही सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए खुद बैरियर हटाते नजर आए। इस वीडियो को पोस्ट कर कमल सिंह वालिया, आदित्य यादव, राशिद, मोहम्मद अली आजाद अंसारी, प्रियांशु कुमार, इमरान अकरम, एमएमके नकवी, अंकित आंबेडकर, धमेंद्र जाटव, शाकिब अहमद आदि एक्स यूजर के साथ ही समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी वीडियो पोस्ट किए गए। सभी वीडियो में यह आरोप लगाए गए कि पुलिस-प्रशासन लोगों को वोट नहीं डालने दे रहा है। वोटर आईडी और आधार कार्ड चेक कर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया गया। अधिकांश वीडियो में डीएम मुरादाबाद, मुरादाबाद पुलिस, निर्वाचन आयोग, डीजीपी को भी टैग किया गया। मुरादाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्यूटर हैंडल से सभी वीडियो पर जवाब भी दिया गया। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक लेटर पोस्ट कर सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के पक्ष में फर्जी मतदान कराए जाने की शिकायत की। उन्होंने कई बूथों पर वोटरों को डरा धमका कर सपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। कई और भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में बुरका की आड़ में फर्जी वोट डलवाने की शिकायत की। कुल मिलाकर दिनभर सोशल मीडिया पर कुन्दरकी विधानसभा उपचुनाव छाया रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें