Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादKundarki Assembly By-Election Peaceful Voting with Heavy Police Presence and Drone Surveillance

मतदान केंद्रों पर रही चौकसी, दौड़ती रही अधिकारियों की गाड़ी

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ। मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी चौकसी रही। 436 मतदान केंद्रों पर पुलिस तैनात थी, जिसमें सीएपीएफ, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 08:08 PM
share Share

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बुधवार सुबह से मतदान केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन की कड़ी चौकसी रही। मतदान केंद्र और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात नजर आए। इस दौरान 80 बूथों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल समेत अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। जिले के कुंदरकी, मैनाठेर, मूंढापांडे, पाकबड़ा, कटघर, भोजपुर और भगतपुर थाना क्षेत्र के गांवों में कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुबह से ही सभी 436 मतदान केंद्रों पर पुलिसफोर्स तैनात हो गई। सिविल पुलिस के साथ ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) जवान तैनात रहे, इसमें बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। मतदान के दौरान डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल अपने अमले के साथ दर्जनों मतदान केंद्र पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। कुंदरकी क्षेत्र के जेएलएम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र, ब्लॉक कार्यालय मतदान केंद्र, हुसैनपुर छिरावली, भीकनपुर कुलवाड़ा आदि केंद्रों का भ्रमण किया,इसके अलावा मूंढापांडे और मैनाठेर थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भी दोनों अधिकारी पहुंच कर व्यवस्था बनवाते नजर आए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ बिलारी राजेश कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था बनवाने में जुटे रहे। इस दौरान 12 सीओ, 80 इंस्पेक्टर, 400 दरोगा समेत तीन हजार पुलिसकर्मी अलग-अलग मतदान केंद्र और वहां आने-जाने वाले रास्तों पर ड्यूटी देते नजर आए। 15 फ्लाइंट स्क्वायड और 45 क्यूआरटी भी सक्रिय रही। मतदान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें