छावनी बना मतगणना स्थल, चप्पे-चप्पे पर रही फोर्स
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान मंडी समिति में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। सुबह छह बजे से पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। मतगणना स्थल पर सघन जांच के बाद एजेंटों को प्रवेश दिया गया। तीन सौ...
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के दौरान शनिवार को मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल छावनी बना रहा। सुबह छह बजे से ही पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान ड्यूटी पर पहुंच गए। सघन जांच के बाद एजेंटों को अंदर प्रवेश दिया गया। इस दौरान डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल मंडी समिति में डेरा डाले रहे। पुलिस के अन्य अधिकारी भ्रमणशील रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। शनिवार सुबह छह बजे से ही मतगणना ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान मंडी समिति स्थित मतगणना स्थल पर अपने-अपने ड्यूटी प्वॉइंट पर पहुंच गए। सुबह सात बजे से सघन जांच के बाद एजेंटों और अन्य लोगों को मंडी समिति में प्रवेश दिया गया। बाद में मतगणना कक्ष में जाने से पहले सभी के मोबाइल फोन जमा कराने के बाद मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के बाद अंदर प्रवेश दिया। डीएम अनुज कुमार सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल भी सुबह से मतगणना स्थल पर पहुंच कर डेरा डाले रहे। इस दौरान आइसोलेशन और इनर कार्डन में एसपी सिटी, ऑटर कार्डन में एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार और शेष मंडी परिसर में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीओ कोतवाली सुनीता दहिया, सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता, सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया, सीओ ट्रैफिक रुद्र प्रताप सिंह और सीओ अंकित तिवारी भी मंडी समिति और उसके आसपास भ्रमणशील रहरकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि 8 एसएचओ, 9 इंस्पेक्टर, दो एसओ, 62 एसआई, 15 महिला एसआई, 89 हेड कांस्टेबल, 12 महिला हेड कांस्टेबल, 218 सिपाही और 89 महिला सिपाही अलग-अलग ड्यूटी प्वॉइंट पर तैनात रहे। ट्रेनिंग ले रहे 140 हेड कांस्टेबलों की भी ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी और एक प्लाटून सीआरपीएफ के जवान भी तैनात रहे।
सीसीटीवी कैमरे से हुई निगरानी, कंट्रोल रूम से रखी नजर
मुरादाबाद। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगाए गए। जिनका कंट्रोल रूम मंडी समिति के अंदर बनाया गया। कंट्रोल रूम में बैठकर पुलिसकर्मी नियमित निगरानी करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।