Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादKisan Public Inter College Celebrates NCC Day with Enthusiastic Programs

कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर किया मंत्र मुग्ध

कुंदरकी में किसान पब्लिक इंटर कॉलेज ने एनसीसी दिवस के स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर और राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रशासक आरिफ पाशा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 24 Nov 2024 06:37 PM
share Share

कुंदरकी। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस के स्थापना दिवस के मौके पर किसान पब्लिक इंटर कॉलेज की एनसीसी यूनिट्स ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर व राष्ट्रीय ध्वज लहराकर कार्यक्रम में शामिल लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रशासक आरिफ पाशा ने कहा कि देश के सबसे युवा संगठन एनसीसी के कैडेट्स अपने मन में राष्ट्र प्रेम ,राष्ट्रवाद ,देश प्रेम वह देश पर न्योछावर होने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। यह एक ऐसा संगठन है जिसमें सेवा भाव राष्ट्र प्रेम एकता अनुशासन कूट-कूट कर भरा है। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के एएनओ विनीत कुमार ने छात्रों को देश के प्रति वफादार रहने एवं तिरंगे की शान बढ़ाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरफराज अली, इंतखाब आलम, हुसने आलम, नवेद आलम, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें