कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर किया मंत्र मुग्ध
कुंदरकी में किसान पब्लिक इंटर कॉलेज ने एनसीसी दिवस के स्थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर और राष्ट्रीय ध्वज लहराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रशासक आरिफ पाशा ने...
कुंदरकी। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस के स्थापना दिवस के मौके पर किसान पब्लिक इंटर कॉलेज की एनसीसी यूनिट्स ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कैडेट्स ने एनसीसी गीत गाकर व राष्ट्रीय ध्वज लहराकर कार्यक्रम में शामिल लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रशासक आरिफ पाशा ने कहा कि देश के सबसे युवा संगठन एनसीसी के कैडेट्स अपने मन में राष्ट्र प्रेम ,राष्ट्रवाद ,देश प्रेम वह देश पर न्योछावर होने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। यह एक ऐसा संगठन है जिसमें सेवा भाव राष्ट्र प्रेम एकता अनुशासन कूट-कूट कर भरा है। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के एएनओ विनीत कुमार ने छात्रों को देश के प्रति वफादार रहने एवं तिरंगे की शान बढ़ाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सरफराज अली, इंतखाब आलम, हुसने आलम, नवेद आलम, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।