केजीके कालेज ने अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जीता
मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की अंतरमहाविद्यालयी पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल केजीके कॉलेज 145 रनों से जीत कर चैंपियन बन गया। रुहेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस बरेली से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केजीके कॉलेज ने 275 रन बनाए। अभय अग्रवाल ने 90 रन व उत्सव ने 78 रन बनाए। विवि कैंपस की तरफ से पीयूष और हर्षित ने तीन -तीन विकेट लिए। जवाब में विवि कैंपस की टीम 26 .1 ओवर में 130 रन बनाकर आल आउट हो गई। पीयूष ने 45 रनों की पारी खेली। केजीके कॉलेज की तरफ से सार्थक चौधरी और अभय ने तीन-तीन विकेट झटके। अभय अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच एवं हर्षित कुमार को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया। मैच के अंपायर निश्चल चौधरी और जमाल एवं स्कोरर चंद्र प्रताप सिंह रहे। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी रहे। मुख्य अतिथि प्रो. रावत ने खिलाड़ियों को खेल में अनुशासन के महत्व को समझाया एवं उन्हें भावी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। हिन्दू कॉलेज के खेल सचिव डॉ. पंकज सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो. मनीष भट्ट, विशेषज्ञ एवं चयनकर्ता माजिद खान, सुनील राठी, पूर्व क्रिकेटर और कोच बदरुद्दीन, प्रो. आनंद सिंह, प्रो. अजय सिंह, डॉ. मो. साकिब, डॉ. अमित वैश्य, डॉ. मनोज कुमार, चंद्रजीत यादव, डॉ. राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।